Thursday, 3 September 2015

<कला विमर्श पत्रिका ही नहीं है बल्कि एक मंच है कला और कलाकारों के बारे में सार्थक संवाद कायम करने का। इस मंच पर अभी तक हम मनजीत बावा, अर्पिता सिंह, जय झरोटिया, संजय भट्टाचार्जी आदि के बारे में सामग्री दे चुके हैं, हम चाहते हैं कि इसका और विस्तार कर वरिष्ठ कलाकारों के साथ-साथ युवा कलाकारों के सृजन पर भी चर्चा हो साथ ही प्रदर्शनियों की जानकारी व समिक्षा भी दी जाए। इसके लिए जरूरी है कि प्रदर्शनियों के बारे में हमारे पास जानकारी पहुंचे। इसके लिए हमें कलाकारों का सहयोग चाहिये क्योंकि उनके सहयोग के बगैर हम अपने अभियान में आगे नहीं बढ़ सकते।>

No comments:

Post a Comment