Thursday, 3 September 2015

art exhibition by vimal chand, amit kalla and vijendra s vij at lalit kala academi galleries New Delhi

दिल्ली की ललित कला अकादेमी की गैलरियों में इन दिनों विमल चन्द की प्रदर्शनी गैलरी नम्बर 1 में चल रही है। जामिया विश्वविद्यालय से कला की शिक्षा प्राप्त विमल अपने जीवन्त भूदृश्यों के लिए पहचाने जाते हैं। अकादेमी की गैलरी नम्बर 3 में युवा चित्रकार व कवि विजेंद्र एस विज की पेंटिंग व ड्राइंग की प्रदर्शनी चल रही है। विजेंद्र ने इधर मध्य रात्रि के भ्रमों को शब्दों से जोड़ते हुए बहुत अर्थपूर्ण व सुंदर चित्रों की रचना की है। अकादेमी की गैलरी नम्बर 4 में युवा चित्रकार व कवि अमित कल्ला की प्रदर्शनी है। अमूर्त चित्रों में अमित ने एक ऐसी दुनिया को रचा है जो बहुअर्थी और बहु आयामी है। यह सभी प्रदर्शनियां 7 सितम्बर तक जारी रहेंगी।


1 comment: